%पदाधिकारी और खाद्दान माफिया के गठजोड़ से होता खाद्यान्नों की कालाबाजारी-गन्गा प्रसाद पासवान

#MNN@24X7 उजियारपुर 06 अक्टूबर, भाकपा माले आज महेशपट्टी बाबू लाल चौक से उजियार पुर बाजार में खाद्यान्न माफिया का सत्ता ध्वस्त करने, कालाबाजारी करने वाले दोषियों को जेल में बन्द करने, पदाधिकारी और खाद्दान माफिया के गठजोड़ की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर उजियार पुर स्टेशन चौक पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि पन्चायत से लेकर अनुमंडल के एफ, सी आई गोदाम तक खाद्दान माफिया की सत्ता कायम है। हर जगह कालाबाजारी की जारी है। बलिराम पुर स्थित गोदाम में पुलिस ने छापा मारी कर 529 बैग अरबा एवं उसना चावल बरामद किया ,किन्तु खाद्दान माफिया की गिरफ्तारी अबतक नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सान्सद एवं मन्त्रियों का जहाँ खाद्दान माफिया को सन्ररक्षण प्राप्त है वहीं पुलिस पर भी गिरफ्तारी नहीं करने का दवाब बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी व्यक्ति को गोदाम का सन्चालन करने का अधिकार देकर कालाबाजारी का बढावा दिया गया है। उजियार पुर में राशन की कालाबाजारी में कई सफेद पोश भी शामिल हैं जिन्हें प्राथमिक अभियुक्त बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा अविलंब कालाबाजारी में शामिल नामजद अभियुक्तों कीगिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले चरणबद्धआन्दोलन करेगी। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि पदाधिकारी एवं खाद्दान माफिया के गठजोड़ के कारण कालाबाजारी का धन्धा जोरो पर है। खाद्दान माफिया की सत्ता को ध्वस्त करने में पदाधिकारी विफल साबित हो रहे हैं।

सभा को अर्जुन दास, तननजय प्रकाश, राज कुमार कुलकर्णी, फूल परी देवी,पप्पू यादव, मो सकूर,मो फरमान, अमरजीत पाल, राम बलि सिंह, रीना देवी, रोहित कुमार, सुशीला देवी, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।