#MNN@24X7 दरभंगा, 6 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को दरभंगा के जाने-माने पत्रकार अवधेश कुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था जिनको श्रद्धांजलि देने हेतु दरभंगा के पत्रकार की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कर्मचारी विश्राम गृह आईजी कार्यालय के समक्ष लहरियासराय में शुक्रवार को वही आयोजित इस श्रद्धांजलि समय के अवसर पर स्वर्गीय पत्रकार अवधेश कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया।
वही इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के अवसर पर जदयू के विधायक विनय कुमार चौधरी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
सभी पत्रकारों ने एक स्वर से कहा अवधेश कुमार भले ही अब इस दुनिया में अब नहीं रहे लेकिन हम लोगों के दिल में हमेशा बसे रहेंगे।
दरभंगा जिला के तमाम पत्रकारों के द्वारा दरभंगा जिला मुख्यालय स्थित कर्मचारी विश्राम गृह में शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार अवधेश कुमार की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उपस्थित सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार स्व अवधेश कुमार की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।सबों ने एक स्वर में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की और उनके साथ जुड़े अपने-अपने स्मरण साझा किए।
आयोजन में पहुंचे बेनीपुर विधायक सह वरिष्ट पत्रकार विनय कुमार चौधरी ‘अजय’ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।वहीं आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर पत्रकार नवीन सिन्हा ने उनके साथ बिताये दिनों की याद ताजा कर दी श्रद्धांजलि। पत्रकार संतोष दत्त झा ने कहा की पत्रकारों के लिए सरकार की ओर से कोई मदद की व्यवस्था नहीं है,जिससे किसी पत्रकार के निधन के बाद उनके परिजनों की कोई आर्थिक मदद हो सके।
पत्रकार प्रहलाद कुमार ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हे मेहनती पत्रकार बताए,पत्रकार कौशल किशोर कर्ण ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें मिलनसार होने की खूबी बताया।पत्रकार मनोज दास ने भी उन्हें कर्तव्य निष्ठा व प्रेरक बताया।पत्रकार देवेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि अवधेश के सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी,पत्रकार विपिन कुमार दास ने उन्हें याद करते हुए भावुक हो उठे,पत्रकार संजय कुमार दास एवं लक्ष्मण कुमार ने भी अपने संस्मरण को साझा किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा,जबकि संचालन राकेश कुमार झा ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में कर्मचारी संघ के नेता फूल कुमार झा, पत्रकार टिंकू कर्ण, अमर मिश्रा, दिलीप झा, मो अब्दुल कलाम, गुड्डू राज, प्रभास रंजन, भवन मिश्रा, पंकज महासेठ, पुरुषोत्तम चौधरी, गिरीश कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार लाल देव, राहुल गुप्ता, नीरज कुमार, नासिर हुसैन,सुनील भारती,नफीस करीम,राजकुमार रंजन,मोहन चंद्रवंशी,मो आफताब हुसैन जिलानी, मोहम्मद सरफराज आलम, नवेंदु शेखर पाठक, राहुल पासवान,मुकेश कुमार,डॉ कुमार गौरब, धीरेंद्र मिश्रा समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।