#MNN@24X7 दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शुक्रवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इकाई के सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने घर से मिट्टी लाकर कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा शपथ ग्रहण भी किया गया।

मौके पर स्वयंसेवकों ने शपथ ली कि वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने का हरसंभव प्रयास करेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने के साथ ही इसके संरक्षण एवं संवर्धन में महती भूमिका निभाएंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करनेवालों का सम्मान करने और बेहतर नागरिक होने के कर्तव्य निर्वहन करेंगे।

महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येन्द्र कुमार झा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में नजीरूल होदा, प्रज्ञा कुमारी, कुमारी वैष्णवी, विजय कुमार, कुमार गौरव, अनिल कुमार साफी, दीपू कुमार राय, प्रणय शाण्डिल्य, विवेक कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, सुनिधि गुप्ता, स्नेहा कुमारी, अंकिता कुमारी, वैष्णवी कुमारी आदि स्वयंसेवकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।