वर्तमान डिजिटल युग में और महत्वपूर्ण हो गयी है पत्रकारों की भूमिका :- मा. मंत्री संजय झा।
जुटीं कई नामचीन हस्तियां।
निर्भीक पत्रकरिता ही मीडियाकर्मी का है धर्म :- विधायक प्रो.विनय चौधरी।
#MNN@24X7 दरभंगा, 08 अक्टूबर, आज के वर्तमान समय में तकनीक लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है और हर फील्ड में नयी चुनौतियाँ भी सामने खड़ी हैं तथा समय से खुद को अपग्रेड किये बिना कोई भी मैदान में नहीं टिक सकता, ठीक यही बात आज की पत्रकारिता के संदर्भ में भी लागू होती है, जहाँ आज के डिजिटल युग में पत्रकारों के कंधों पर भी दायित्व और अधिक बढ़ा है तो इसके साथ ही बढ़ गयी है समाज के प्रति मीडिया की भूमिका।
उक्त बातें न्यूज़ टुडे दरभंगा के वेब पोर्टल के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा ने कहीं।
संजय झा ने कहा कि टेक्नोलॉजी आगे बढ़ेगी तो उसके साथ ही हमें खुद को अपग्रेड भी करना होगा, क्योंकि कठिन प्रतियोगिता के दौर में हम इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते, चूँकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करनेवाली मीडिया एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, इसलिये पत्रकारों के कंधों पर जिम्मेवारी भी बहुत बढ़ गयी है, क्योंकि तेज़ भी भागना है,आगे भी रहना है और खबरों के सम्प्रेषण में कोई चूक भी नहीं हो इसका भी ध्यान रखना है।
संजय झा ने पोर्टल के प्रधान संपादक प्रो.संतोष दत्त झा से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर बोलते हुए बेनीपुर के माननीय विधायक प्रो.विनय कुमार चौधरी ने कहा कि परिस्थिति चाहे जैसी भी रहे मगर निर्भीक पत्रकारिता करना ही मीडिया की पहचान है।
जदयू के जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दिखाते हैं और बातों को समाज के सामने लाते हैं।
कार्यक्रम में पवन सुरेका, डॉ. जयशंकर झा, रविन्द्र झा, डॉ. मित्रनाथ झा ने भी अपने विचार रखे, जबकि इस अवसर पर डॉ. शिव किशोर राय रजनीश राज़, डॉ. संदीप सुधांशु, डॉ. एस के राय, आशीष सिंह, आशुतोष द्विवेदी, ओम अग्रवाल, रानू सुलतानिया, रिंकू झा, राघवेंद्र कुमार, सुशील जैन, नंदकिशोर यादव, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार,डॉ चंदन ठाकुर,आशीष महापात्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नवीन सिन्हा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सम्पादक प्रो.संतोष दत्त झा ने किया।