#MNN@24X7 दरभंगा, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं जनता का सुझाव व अनुभव प्राप्त करने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत बिरौल प्रखण्ड के रोहाड़ महमुदा पंचायत के विवाह भवन, रोहाड़ में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश झा “राजा” की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रोहाड़ महमुदा पंचायत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया।
जन-संवाद कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नवीन कुमार ठाकुर, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र के सहायक प्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधेन्दु, जीविका के डी.पी.एम डॉ. ऋचा गार्गी ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
जन-संवाद कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने विगत वर्षों में सरकार द्वारा सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भावी पीढ़ी के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाये जाने से संबंधित एवं सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा – सात निश्चय पार्ट-1/2, बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम, बिहार स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, संबल योजना, श्रमिकों के लिए बिहार भवन एवं अन्न सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, शताब्दी योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार ओद्यौगिक प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) निति, मद्य निषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा” ने कहा कि सभी विभागों के योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने योजनाओं को विस्तार से बताया गया है,आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठावें और अपने राज्य और देश को विकसित करें।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में बिहार सरकार द्वारा सड़क, बिजली एवं शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं, समाज में इसका सकारात्मक असर पड़ा है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा, मद्य निषेध उन्मूलन अभियान चलाया गया, जिससे समाज में अमन चैन एवं शांति कायम हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न कल्यणकारी योजनाओं के पात्र लाभुक अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण के तहत खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम सम्पन्न किया जा चुका है, अब द्वितीय चरण के अन्तर्गत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत कुँआ, तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी चापाकल और कुँआ के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर को बनाये रखने के लिए, उसे रिचार्ज करते रहना आवश्यक है और इसी के तहत छत वर्षा जल संचयन स्थापित किया जा रहा है, ताकि भू-जल स्तर बना रहे।
इसके साथ ही स्वच्छ वायु सभी को मिल सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है, आप भी वृक्षोरोपण करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखे।
उन्होंने कहा कि सभी भू-अभिलेख ऑनलाईन अपलोड किये जा रहे हैं।, अब कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का अभिलेख भूमि पोर्टल पर देख सकते हैं, तुरंत ऑनलाईन रसीद कटवा सकते है।
उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के अन्तर्गत भूमिहीन परिवारों को राजस्व विभाग भूमि भी उलब्ध कराती है। सरकारी जमीन उपलब्ध होने पर बासगीत पर्चा दिया जाता है, जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर क्रय निति के तहत भूमि क्रय कर प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटरा हेतु प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई कर विवाद का निष्पादन कराया जाता है। यदि दाखिल खारिज से संबंधित कोई समस्या हो, तो भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कोर्ट या अपर समाहर्त्ता न्यायालय में वाद दायर किया जा सकता है।
जन-संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी रामपरी देवी, रेणु देवी एवं रेहाना खातून ने जीविका से जुड़ने के उपरान्त उनके जीवन में आए बदलाव से सभी को अवगत कराया।
जन संवाद कार्यक्रम में बिरौल के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ-साथ जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण व पंचायत जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।