#MNN@24X7 प्रयागराज, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चेतक की शनिवार को होलागढ़ इलाके के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।वायुसेना ने भी लैंडिंग की पुष्टि की है।खेत में हेलीकॉप्टर लैंड होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।हेलीकॉप्टर में सवार वायुसेना के पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।एयर फोर्स सेंट्रल जोन के प्रवक्ता समीर गंगाखेडकर ने बताया कि पायलट और हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह तकनीकी कारण बताया गया है।मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने चेतक हेलीकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।आसपास की जगह को बैरिकेड कर ग्रामीणों को आने से रोका जा रहा है।सेंट्रल एयर कमान से टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।वायुसेना की इंजीनियरिंग यूनिट को हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी दूर करने के लिए बुलाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि आपातकालीन लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। आखिर में जमीन पर हेलीकॉप्टर उतर गया।राहत की बात है कि हेलीकॉप्टर के चालक दल सुरक्षित हैं।पुलिस को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी।
(सौ स्वराज सवेरा)