इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित।

4,5,6 नवंबर को एम्स स्थल के अगल बगल के पंचायत में किया जायेगा जनसंपर्क।

7 नवंबर को पोलो मैदान में होगा जन सत्याग्रह आंदोलन।

#MNN@24X7 दरभंगा 15 अक्टूबर, इंडिया गठबंधन राजद, जदयू, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, भाकपा(माले) की संयुक्त बैठक आज जिला अतिथि गृह में जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पिछले आंदोलन की समीक्षा, तथा आगामी आंदोलन पर चर्चा की गई।

बैठक में राजद जिल अध्यक्ष उदय शंकर यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, माले राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, राजद नेता अमरेश कुमार, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, माले जिला कमिटी सदस्य प्रिंस राज, धनराज साह, सीपीआई नेता शिव कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

बैठक में पिछले आंदोलन की समीक्षा की गई। तथा आगामी आंदोलन पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा की भाजपा आज देश व राज्य में युवाओं के लिए आफत बन चुकी है। आज करोड़ो की संख्या में नौजवान बेरोजगार है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी चिंता नही है। आज सभी तरह के उद्योग बंद पड़ा हुआ है। एम्स को लटकाने का काम किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा की रोजगार व एम्स बनाने को लेकर महागठबंधन के नेतृत्व में युवा आंदोलन को तेज करेंगे।

वही जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ने कहा की बिहार में महागठबंधन की सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति लगातार सजग है। DMCH के विकसित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। और दरभंगा में एम्स का निर्माण जल्द कैसे शुरू हो इसको लेकर अभियान चलाने की जरूरत है। और इसको लेकर आगे प्रखंड स्तर पर धरना का आयोजन किया जायेगा।

वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा की आज एम्स के साथ साथ दरभंगा शहर के रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने में भी केंद्र सरकार विफल है। एम्स अभियान के साथ साथ फ्लाई ओवरब्रिज के सवाल को भी लेकर अभियान चलाया जायेगा।

वही सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा की एम्स को लेकर पिछले दिन हुए आंदोलन की चर्चा काफी अच्छा है। इसको और कैसे अगर बढ़ाया जाए इसको लेकर गांव पंचायत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा।

वही माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की दरभंगा में एम्स आंदोलन को लेकर जनता काफी सजग है। भाजपा के द्वारा आयोजित धरना को जनता से असफल के दिया।
श्री यादव ने कहा की अब इस आंदोलन को और निर्णायक बनाने के लिए एम्स स्थल के अगल बगल के गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता को और जागरूक करने की जरूरत है।

वही सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की भाजपा गांव गांव में एम्स को लेकर गलत अफवाह फैला रही हैं। जिसको लेकर भी महागठबंधन के लोगों को अनुमंडल मुख्यालय पर धरना का आयोजन करने की जरूरत है।

वही माले नेता नेयाज अहमद, सीपीआई नेता राजीव चौधरी, सीपीएम नेता दिलीप भगत, राजद नेता अमरेश कुमार ने बताया की बैठक से तय किया गया की 4,5,6 नवंबर को गांव गांव में जनसंपर्क अभियान व 7 को पोलो मैदान में जन सत्याग्रह आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया।