दुर्गापूजा में डीजे बजाने वालों पर होगी कारबाई-थानाध्यक्ष।
पूजास्थल एवं पंडाल में सीसीटीवी लगाने की अपील आयोजकों से की गई।
ताजपुर/समस्तीपुर, 16 अक्टूबर, ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक सोमवार को थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र में शांति-सौहार्दपूर्ण पूजा संपन्न कराने में सहयोग की अपील उपस्थित गणमान्य लोगों से की गई। इसमें दुर्गापूजा समितियों को सरकार के निर्णय से आवगत कराने समेत डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। पूजा के दौरान अस्पताल, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, यातायात पुलिस आदि को एलर्ट मोड पर रखने का निर्णय लिया गया।
भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्व में शांति समिति की बैठक में लिए गये निर्णय को लागू नहीं करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए शांति समिति की बैठक को खानापूर्ति भर सिमित रखने पर रोक लगाने समेत लिए गये निर्णय को शत प्रतिशत लागू कराने की मांग की।
बैठक में मुफस्सिल इंसपेक्टर उमाशंकर राय, सब इंसपेक्टर राजू कुमार, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, अधिवक्ता राकेश कुमार कर्मशील, कृष्णकांत उपाध्याय, राज कुमार राय, वार्ड पार्षद राजीव कुमार, आदर्श कुमार पिंटू, जीतेंद्र कुमार, मो० अनवर, अरविंद राय मो० अब्दुल मालिक आदि मौजूद थे।