अपराधियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी — संजय सरावगी
#MNN@24X7 दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के सदर थाना क्षेत्र में बैंकर्स कॉलोनी लक्ष्मी सागर में गुरुवार की देर रात सिंचाई विभाग के सेवा में निवृत्त कर्मी जीतेश कुमार मिश्रा की निर्मम हत्या अपराधियों की ओर से उनके घर में घुसकर कर दी गई ।स्वर्गीय मिश्रा की धर्मपत्नी के साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई एवं लूटपाट का तांडव मचाया गया। यह जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के इस जंगल राज में कब तक निर्दोष आम अवाम की हत्या होती रहेगी यह कहना मुश्किल हो चुका है। शहरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मोहल्ले में इस तरह घर घुसकर अपराधियों का तांडव करना जंगल राज के असली रूप को दर्शाता है। आखिर शांति पसंद जनता अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं रहेगी तो वह अपना जीवन यापन कहां करेगी। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी कम से कम लोगों को शांति से अपने घर में तो जीने दीजिए ताकि लोग अपने परिवार के साथ अमन चैन से सो सके।
विधायक सरावगी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं कहा कि इस पीड़ादायक घटना की जितनी निंदा की जाय कम है। नीतीश कुमार एवं तेजस्वी जी की ये गूँगी, अंधी, बहरी सरकार ना जाने कितने निर्दोषों की हत्या करवायेगी। इस कुशासन में अपराधी बेलगाम है। उन्होंने अपराधियों के शीघ्र गिरफ़्तारी की माँग की।