● जनता का, जनता के लिये, जनता के द्वारा स्थापित शासन ही लोकतंत्र है, इसीलिए वोटों के कीमत को समझें:- उप-परीक्षा नियंत्रक, डॉ. मनोज कुमार।

● स्थानीय सरकारी स्कूल के बीएलओ से संपर्क कर आप 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का नाम जुड़वा सकते हैं।

● राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा, आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता श्रृंखला नरगौना परिसर से होते हुए विश्वविद्यालय, मनोकामना मंदिर, श्यामा मंदिर, भंडार चौक, कटहलबाड़ी, रेडियो स्टेशन होते हुए डेनवी रोड होकर विश्वविद्यालय में स्थापित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष संपन्न हुआ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि लोकतंत्र की सुंदरता है मतदान। आपके द्वारा किये गए मतदान से ही लोकतंत्र स्थापित होता है। इसीलिए अपने मतों के मूल्यों को समझें। अभी भी देखा जा रहा है कि लोग मतदान में रुचि नहीं दिखाता है। इसीलिए हमारा कर्तव्य है कि आप छात्र-छात्राओं के माध्यम से जनजागरूकता हो और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भाग लें। अभी अपने स्थानीय सरकारी स्कूल के बीएलओ से संपर्क कर आप 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का नाम जुड़वा सकते हैं। इसीलिए आपके गाँव, गली-मोहल्लों में आसपास कोई भी 18 वर्ष का नागरिक है तो उसे फौरन बीएलओ से संपर्क करवा कर वोटर लिस्ट में जोड़वा दें नाम।

मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक(तकनीकी सह व्यवसायिक शिक्षा) सह विभाग के युवा प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जनता का, जनता के लिये, जनता के द्वारा स्थापित शासन ही लोकतंत्र है और अगर इस लोकतंत्र में लोगों की सहभागिता कम होगी तो यह दुख का बात है। इसीलिए वोटों की कीमतों को समझें। आप को इस बात को समझना व समझाना होगा कि लोकतंत्र में सारी शक्ति जनतारूपी मतदाताओं के हाथों में है। आप अपने मत से एक अच्छे व बहुमत वाली सरकार को चुनते हैं। इसीलिए अपने वोटों के मूल्यों को समझें और शहर से लेकर सुदूर गाँव तक में मतदाता जागरूकता करें ताकि ज्यादा से ज्यादा मत गिर सके साथ ही एक बात और कि चंद सिक्कों की खनक के आगे अपने वोटों को न बेचें।

इस अवसर पर डॉ.लक्ष्मी कुमारी, विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, रघुवीर कुमार रंजन, गंगेश कुमार झा, दिनेश कुमार व संजय सुमन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।