स्नातक प्रथम सेमेस्टर के एइसी-1 हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर आधारित कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्वपूर्ण पुस्तक।

मात्र 260 रुपए मूल्य की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पांच मॉड्यूल की पुस्तक में हैं कुल 21 अध्याय।

#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा संकेत कुमार झा तथा अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद की अवकाश प्राप्त प्राध्यापिका प्रो मलाथी कृष्णन लिखित “फोकस” (ए कोर्स इन कम्युनिकेशन स्किल्स) पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर मानवीकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो पी के मिश्रा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो बीबीएल दास, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय, विभागीय प्रो पुनीता झा, प्रो कुलानंद यादव एवं डा अखिलेश कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो अजयनाथ झा, डा अवनि रंजन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्रा, आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर, मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया, सैयद मो जमाल अशरफ, संजय कुमार, विभागीय कर्मी डा विमलेश चौधरी, अशोक कुमार गुप्ता एवं इमरान अली खान आदि उपस्थित थे। वहीं प्रकाशक की ओर से समीर छेत्री तथा शांतनु देव भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि पुस्तक- लेखन लेखकों की कल्पना शक्ति तथा रचनात्मकता का प्रतीक होता है। यह छात्रों को मदद एवं मार्गदर्शन भी करती हैं। नई तकनीक एवं इंटरनेट के बावजूद पुस्तक- अध्ययन का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने पुस्तक लेखक डा संकेत कुमार झा को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि यह पुस्तक अत्यंत ही सरल भाषा में लिखी गई है जो स्नातक छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय ने पुस्तक प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ संकेत मेरे छात्र भी रहे हैं तथा वर्तमान में मेरे विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। इनकी यह पुस्तक स्नातक के सभी छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। यह कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाने तथा अंग्रेजी बोलने वालों की हर जरूरत को पूरा करेगी। पुस्तक अपनी उपयोगिता से छात्रों के जीवन में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

पुस्तक लेखक डा संकेत कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालय में लागू सीबीसीएस कोर्स के स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर में एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स के रूप में चालू एइसी-1 में कम्युनिकेशन स्किल के सिलेबस को यह पुस्तक पूरा करती है। मात्र ₹260 की इस पुस्तक में पांच मॉड्यूल्स एवं 21 अध्याय हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम मॉड्यूल में संचार की नींव, द्वितीय में भाषा और संचार, तृतीय में बोलने का कौशल, चतुर्थ में पढ़ना और समझना तथा पंचम मॉड्यूल में लेखन- कौशल का वर्णन किया गया है। यह पुस्तक प्रभावी संचार कौशल विकसित करने के उद्देश्य से लिखी गयी है, जिसके अध्ययन से स्नातक के साथ ही अन्य सभी छात्रों का संचार कौशल में क्षमता संवर्धन होगा।

डॉ संकेत ने बताया कि उक्त कोर्स हेतु पूर्व से उपलब्ध पुस्तकें सिलेबस को पूरी तरह कभर नहीं करती हैं। इसलिए पुस्तक लेखन की जरूरत पड़ी। इस पुस्तक को पढ़कर छात्र अंग्रेजी बोलने की कला, आशु भाषण (एक्सटेंपरी), साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन, आवेदन एवं रिपोर्ट राइटिंग, नोट्स लेखन, कंप्रीहेंशन तथा विश्लेषण के साथ ही कम्युनिकेशन के विभिन्न सिद्धांतों और प्रभावी वार्तालाप की कला आदि में कुशल बनेंगे तथा अन्य अनेक टॉपिकों से बखुबी परिचित होकर लाभ उठा सकेंगे।

प्रकाशक प्रतिनिधि समीर छेत्री ने बताया कि यह पुस्तक आगामी 15 नवंबर से बिहार के विभिन्न बुक स्टालों पर छात्रों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। पुस्तक में लिंक भी दिया गया है,जिससे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड एसेसमेंट वेबसाइट से कम्युनिकेशन स्किल्स आधारित शैक्षणिक सामग्री मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।