#MNN@24X7 हसनपुर, अखिल भारतीय किसान महासभा हसन पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज लक्ष्मी साह की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सभैपूरा में सम्पन्न हुई।

बैठक में 15 नवम्बर 2023 को हसन पुर बाजार में गन्ना उत्पादक किसानों का सम्मेलन 500 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना का दर तय करने, गन्ना खरीद रशीद पर दर अन्कित करने, 20-40 रूपये ट्रक एवं ट्रैक्टर भाङा वसूली पर रोक लगाने, 06 रूपये लेबर के नाम पर कटौती बन्द करने, प्रति ट्रैक्टर एक से दो क्विन्टल गन्ना कम तौलने की जांच कर कार्रवाई करने, गन्ना का बीमा करने सहित अन्य मान्गो को लेकर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि हसन पुर चीनी मील प्रबन्धन के द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों का लगातार आर्थिक शोषण किया जा रहा है। विक्रय रसीद पर गन्ना का दर अन्कित नहीं करना किसानों के साथ धोखाधड़ी है और कानून का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि हसन पुर चीनी मील द्वारा किसानों के गन्ना का न बीमा कराया जाता है और न ही बचे हुए गन्ना का जिम्मेदारी लेता है जिससे किसानों का लाखों करोड़ों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि चीनी मील प्रबन्धन के द्वारा पहले किसानों को खाद, बीज, कीट नाशक दवा देकर सुविधा प्रदान किया जाता था किन्तु किसान विरोधी मोदी सरकार की नीतियों के कारण खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं से किसानों को वन्चित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसान सम्मेलन में चम्पारण जिला के सिकटा विधान सभा विधायक कामरेड वीरेन्द्र गुप्ता, किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, राज्याध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मन्जू प्रकाश सहित हजारों किसान शामिल होंगे।

बैठक में प्रखंड सचिव सत्यम कुमार यादव, राम शरण यादव, दिनेश प्रसाद सिंह, जगदेव प्रसाद यादव, राम चन्द्र यादव, दिलीप कुमार राय, धर्मेन्द्र पासवान, राम देव यादव, रामाश्रय यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।