#MNN@24X7 दरभंगा, +2 आर. एन. एम. गर्ल्स हाई स्कूल परिसर लहेरियासराय में स्थित किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा, बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्थान जिसमे 8 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न कलाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण दी जाती है के तत्वाधान में बच्चों को समर्पित “बचपन” बाल दिवस 2023 का पांच दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के वातावरण में विविध दिनांक को किया जा रहा है।
दिनांक 10/11/23 से 25/11/23 तक कर्यक्रम अनेक रूपों में आयोजित होंगे। जिसका संक्षेप में वर्णन इस प्रकार है
दिनांक 10/11/2023 विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता :
इसके अंतर्गत 60 से 65 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय से 1000 से 1500 बच्चों ने भागीदारी दिखाई। उत्कृष्ट चित्रकारी को बाह्य विशेषज्ञों द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर चयनित उपरांत मुख्य मंचीय समारोह में दिनांक 25/11/2023 को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किए जाएंगे।
दिनांक 14/11/2023 को ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति :
चाचा नेहरू की याद में बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मिथिला डायस्पोरा, भारत मीडिया, अमेरिका की ओर से श्रीमती माला झा ऑनलाइन लाइव बच्चों को संबोधित करेंगी तथा लोक संस्कृति के बढ़ावा हेतु बच्चे प्रस्तुती देंगे, जिसे देश – विदेश के लोग जीवंत देखेंगे।
दिनांक 17/11/2023 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : 12. बच्चे
तथा अभीभावक गण विभिन्न रंगों में फैंसी और अपनी पारंपरिक पोशाक पहन कर रैंप पर खुशियां बिखेरेंगे और इस तरह अभिभावको को अपने बचपन के दिनों को कुछ देर के लिये अपने बच्चे के साथ दुबारा जीने का अवसर प्राप्त होगा। दिनांक 22/11/2023 बच्चों की टोली नामक झांकी भ्रमण :
लोक संस्कृति के विविध रूपों के प्रचार प्रसार के साथ किलकारी के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाने हेतु शहर का भ्रमण होगा। कार्यक्रम प्रमंडल समन्वयक श्री प्रणव भारती झांकी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। दिनांक 25/11/2023
मुख्य मंचीय प्रस्तुती समारोह :
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी जिसमे लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, नाटक, खेल, कराटे की लोगों को अचंभित करने वाली प्रस्तुतियों का आयोजन का आयोजन बच्चों द्वारा किया जाएगा।
दूसरी ओर हस्तकला, मिथिला पेंटिंग, फाइन आर्ट (चित्रकला) में बच्चों द्वारा निर्मित एक से बढ़कर एक सजावटी सामानों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
बच्चों के लिये समर्पित पांच दिवसीय ” बचपन” बाल दिवस 2023 के अवसर पर परिसर की झलकियाँ देख सभी अपने- अपने बचपन को महसूस करेंगे।
इस प्रकार किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती एवं सहायक लेखा पदाधिकारी आनंद किशोर जी के सानिध्य में 5 दिवसीय बचपन बाल दिवस के अंतर्गत बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ सृजनात्मकता, कला संस्कृति एवं आधुनिकता के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के लिये किलकारी कर्मियों, प्रशिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों का सहयोग प्रशंसनीय है।