#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 10 नवंबर 2023 को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा विदाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अक्टूबर 2023 तक कुल 9 सेवानिवृत हुए शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति, ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा आमंत्रित थे, परन्तु नेक तैयारी के व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं के स्वागत गान के साथ शुरू की गई. मंच संचालन संगीत विभाग के शोध छात्र के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पम नारायण ने स्वागत भाषण दिया तथा संघ के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई समारोह में आने के लिए शुभकामना प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के द्वारा सेवानिवृत्ति सभी 9 शिक्षकों को पाग, चादर, मोमेंट एवं पुष्प गुच्छों से विदाई की गई।

सेवानिवृत शिक्षकों जिनकी विदाई की गई उनका नाम निम्नलिखित है
1.प्रो. जितेंद्र नारायण (राजनीति शास्त्र विभाग)
2.प्रो. रमेश झा (मैथिली विभाग)
3.प्रो. मोहम्मद नेहाल (जंतु विज्ञान विभाग)
4.प्रो. शिशिर कुमार वर्मा (जंतु विज्ञान विभाग)
5.डॉ संतोष कुमार (भूगोल विभाग)
6.डॉ. उदय नारायण तिवारी (प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग)
7.प्रो. आई. ड. प्रसाद (वाणिज्य विभाग)
8.प्रो. शहनाज जमील (वनस्पति शास्त्र विभाग)
9.प्रो. अजीत कुमार सिंह (वाणिज्य विभाग)

आज के कार्यक्रम में उपरोक्त सेवानिवृत शिक्षकों में 6 शिक्षक ही उपस्थित हो पाए। सभी सेवानिवृत शिक्षकों के द्वारा उनके सेवा काल के अनुभवों को साझा करने का तथा आशीष देने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम के अंत में डॉ अनुरंजन सचिव विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने कार्यक्रम में आए हुए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने अल्पाहार के साथ शुभ दीपावली के शुभकामना दी।