#MNN@24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केंद्र जाले दरभंगा में आज मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किया गया । केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर दिव्यांशु शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। झारखंड से देशभर के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई है। 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर हुई। इससे पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की गई थी। इसमें भी करीब 18 हजार करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए), दी जाती हैं। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डी.डी.एम नार्बाड श्रीमती राजनन्दनी जी ने कार्यक्रम में सम्मलित किसानो को नाबार्ड बैंक से जुड़ी विभिन्न याजनाओं तथा किसान उत्पादक संगठन के लाभ से किसानों को अवगत कराया । कार्यक्रम में जाले जिला पार्षद श्रीमति समता कुमारी ने त्योहार वाला दिन होने के बावजुद भी भारी संख्या मे कृषक बंधुओं और महिलाओ को आने के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजना से जुड़े किसानों का निबंधन कराया गया । निकरा परियोजना से जुड़े जोगियारा, चंदौना और मुरैठा के किसानों का निबंधन कराया गया तथा उनके बीच तोरी और मसूर के बीज का वितरण भी किया गया । प्राकृतिक खेती के अंतर्गत चयनित ग्राम धनकौल के किसानों के बीच गेहूं तथा मसूर के बीज का वितरण कराया गया । कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्रीमती पूजा कुमारी, डा.अंजलि सुधाकर, प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉक्टर चंदन कुमार, तथा केन्द्र के सभी कर्मी संजीव कुमार, अमरंजय कुमार,अमन कुमार,अभय कुमार तथा मनीष कुमार उपस्थित रहे ।