#MNN@24X7 मधुबनी, जिले के 21 प्रखंडों के जन सुराज यूथ क्लब प्रखंड संयोजक का चुनाव मधुबनी जिला मुख्यालय में किया गया। चुनाव के परिणाम की घोषणा रविवार को की गई। इसमें लदनिया प्रखंड से चंद्रबीर कामत और सुजीत कुमार ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर बने। बता दें कि कुल 84 प्रत्याशियों के लिए क्लब के सदस्यों मतदान किया। इस चुनाव में कुल 1560 क्लब के लोगों ने मतदान किया। वहीं सभी प्रखंडों से 2 प्रखंड को-ऑर्डिनेटर चुने गए। चुनाव का उद्देश्य युवाओं की चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कराना था, वहीं चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताना था। इस दौरान प्रशांत किशोर ने सभी विजयी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों के साथ स्थानीय समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा की।
मधेपुर से मिथिलेश चौधरी और त्रिलोचन झा बने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर।
जन सुराज यूथ क्लब प्रखंड संयोजक के चुनाव में मधेपुर प्रखंड से मिथिलेश चौधरी और त्रिलोचन झा ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर बने। वहीं, हरलाखी प्रखंड से मो. नईम सिद्दीकी और सुनील कुमार, लदनिया प्रखंड से चंद्रबीर कामत और सुजीत कुमार, मधेपुर प्रखंड से मिथिलेश चौधरी और त्रिलोचन झा, लखनौर प्रखंड से संतोष कुमार ठाकुर और आलोक कुमार मिश्र, बेनीपट्टी से आशीष कुमार झा और अजीत झा, रहिका प्रखंड से एसएम नवाब और रमन कुमार राय, फुलपरास से राहुल वत्स और सत्या नंद यादव, बिस्फी से संजीव कुमार और दिनेश यादव, राजनगर से आदर्श कुंवर और राकेश कुमार पासवान, बासोपट्टी से विद्यापति और रंजीत कुमार, लखनौर से आलोक मिश्रा और संतोष ठाकुर, जयनगर से रजनीश आनंद और आदित्य कुमार, बाबूबरही से यास्मीन परवीन और अविनाश, खजौली से रंजीत ठाकुर और अशोक कुमार, पंडौल से विनोद महतो और मो इमरोज व अन्य ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर चुने गए।