#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण। भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे व इससे जुड़े अन्य समस्या के समाधान को लेकर आज जदयू एमएलसी डॉक्टर खालिद अनवर के प्रतिनिधि आफताब आलम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भु-अर्जन पदाधिकारी से मुलाकात की है। साथ ही अधिग्रहित भू-स्वामियों के समस्याओं के विभिन्न पहलुओं से पदाधिकारी को अवगत कराया है।

गौरतलब है कि इस विषय पर उचित मुआवजे को लेकर जदयू एमएलसी डॉक्टर खालिद अनवर ने नई कमिटी गठित कर इससे संबंधित समस्याओं के निदान के लिए पत्र लिखा था। पिछले शुक्रवार को भी इसी मुद्दे के संदर्भ में इस शिष्टमंडल ने पूर्वी चंपारण जिला पदाधिकारी से मुलाकात किया था। शिष्टमंडल से वार्ता करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा था कि आप भारत माला परियोजना के उचित मुआवजे और इससे जुड़े सभी बिंदुओ को भु-अर्जन पदाधिकारी को अवगत करा दे ताकि उनके रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की प्रक्रिया के लिए इसे वरीय पदाधिकारी तक भेज सके।