अक्षत बांटने के बदले महंगाई और बेरोजगारी रोको-फूलबाबू सिंह

फर्जी मुकदमा उजियार थाना कान्ड सन्ख्या 464/23 एवं एस सी एस टी थाना कान्ड सन्ख्या 103/23 में निर्दोष लोगों को दोष मुक्त करें प्रशासन-महावीर पोद्दार

#MNN@24X7 समस्तीपुर भाकपा माले आज चाँदचौर मथुरा पुर में कबीर मठ के निकट लोकल कमिटी सचिव पप्पू कुमार यादव की अध्यक्षता में जन्ग बहादुर पाल एवं उनके परिवार पर जानलेवा कातिलाना हमला, पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ एवं निर्दोष नागरिकों को झूठे मुकदमा में फसाने के खिलाफ नागरिक सभा का आयोजन किया गया। बङी सन्ख्या में उपस्थित नागरिकोंको सम्बोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि मथुरा पुर जन्ग बहादुर पाल एवं अनिल पाल के बीच जमीनी विवाद को प्रशासन द्वारा निदान करने के बदले पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ के बदौलत बढा कर हिन्सक घटना का अन्जाम दिया जा रहा है। अनिल पाल कई राजनीतिक दलों से सहयोग लेकर समाज में जहाँ अशान्ति फैला कर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमा में फँसा कर परेशान किया जा रहा है।

सभा को सम्बोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियार पुर थाना कान्ड सन्ख्या 464/23 एवं एस सी एस टी थाना कान्ड सन्ख्या 103/23 में निर्दोष लोगों को फंसा कर परेशान और गुमराह किया जा रहा है उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि सक्षम पदाधिकारी से अनुसन्धान करा न्याय देने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अक्षत बांटने के बदले महंगाई और बेरोजगारी रोको। विदेशों से काला धन लाकर 15 लाख रुपये देने का वादा पूरा करे।
नागरिक सभा को जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, जिला कमिटी सदस्य उपेन्द्र राय, तननजय प्रकाश, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, मो फरमान, राज कुमार कुलकर्णी, मन्जय महतो, अमरजीत पाल, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।