#MNN@24X7 दरभंगा, आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि भूदान यज्ञ समिति की स्थापना के उपरान्त भूमिहीन व्यक्तियों को भूदान यज्ञ समिति को प्राप्त भूमि में से भूदान पर्चा के माध्यम से भूमि बन्दोबस्त किए जाने का प्रावधान संसूचित है।
उन्होंने कहा कि उक्त के आलोक में 09 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रमण्डलीय सभागार में अद्यतन विभिन्न स्रोतों से भूदान यज्ञ समिति से प्राप्त भूमि एवं लाभुकों को भूमि बन्दोबस्त करने से संबंधित प्रगति की प्रमण्डल स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।