#MNN@24X7 दरभंगा, कल भारतीय जनता युवा मोर्चा दरभंगा जिला की ओर से जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा के अध्यक्षता में बहादुरपुर विधानसभा के डरहार पंचायत में जिला उपाध्यक्ष मुचकुंद झा के आवास पर जिला बैठक आयोजित की गई।
बैठक के संबंध में बताते हुए जिला अध्यक्ष बालेंदु झा ने बताया कि आगामी सांगठनिक कार्यों की कार्य योजना बनाने के लिए आज युवा मोर्चा दरभंगा जिला की बैठक आयोजित की गई थी ।इसमें मुख्य रूप से दरभंगा के सभी शक्ति केन्द्रों पर युवा चौपाल लगाकर मोदी सरकार के जन उपयोगी कार्यों को पहुंचाने का जिम्मेदारी युवा मोर्चा को मिली है।
बालेन्दु झा ने बताया की दरभंगा के सभी शक्ति केंद्रों पर संयोजक और सह संयोजक बनाकर सभी जगह पर युवा चौपाल लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में गांव चलो अभियान दीवाल लेखन और बस्ती संवाद कार्यक्रम की भी जिम्मेदारी युवा साथियों को दी गई है।
बैठक मैं युवा चौपाल कार्यक्रम के जिला संयोजक मुचकुंद झा ने बताया की दरभंगा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शक्ति केंद्र स्तर पर युवा चौपाल लगाने के लिए तैयार हैं पूरी तैयारी हो गई है जल्द ही कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री गजेंद्र मंडल एवं रवि प्रकाश झा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश महासेठ, कोषाध्यक्ष अमित बिहारी प्रवक्ता रुद्रा चौधरी ,शशि भूषण चौधरी जितेंद्र मिश्रा नितिन झा मंडल अध्यक्ष विकास विवेक चौधरी अंकित झा आशुतोष झा पिंटू भंडारी सहित जिला कार्य समिति कुंदन मिश्रा कुंदन सिंह भाजयुमो के युवा साथी उपस्थित थे।