विकास हम करेंगे, अपराध मुक्त बिहार चाहिए

मारवाड़ी समाज बिहार के विकास के लिए संकल्पित

अपराध दर कम कराए सरकार

दरभंगा। रविवार को संगठन को मजबूत बनाने और मारवाड़ी समाज को एकजुट कर बिहार के विकास की दिशा में और अधिक प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की राज्य स्तरीय आम सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी जन्मभूमि पुत्र नहीं कर्मभूमि पुत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पैसा कमाना नहीं है बल्कि हम जिस समाज में रहते हैं, जिस देश-प्रदेश में रहते हैं उसके हित व उसकी तरक्की के लिये भी संवेदनशीलता के साथ काम करना हमारा प्राथमिकता है क्योंकि दुःख-सुख में सदैव हमारे आसपास और जहां हम होते हैं, वहां का समाज हीं हमारे लिये खड़ा रहता है। पैसा बहुत कुछ है, लेकिन सब कुछ नहीं। हमलोगों को व्यक्तिगत स्वार्थ से आगे निकलकर सेवा भाव के साथ समाज की बेहतरी के लिये भी प्रयास करना चाहिये। यही मारवाड़ी सम्मेलन का मूल उद्देश्य भी है।

मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जालान ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म का कोई विकलांग हो, उसके ईलाज की निःशुल्क व्यवस्था हमारा संगठन करता है। जल जीवन हरियाली के संरक्षण हेतु आवश्यक जगहों पर चापाकल लगाना, हरियाली और पर्यावरण के संतुलन हेतु पेड़-पौधे लगाना भी हमारे कार्यक्रमों में शामिल है। श्री जालान ने आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि हमें जातिगत आरक्षण नहीं चाहिए।आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए। जब आरक्षण का आधार आर्थिक होगा, तो समाज में पिछड़ रहे लोगों को इससे मदद मिलेगी।

प्रादेशिक अध्यक्ष महेश जालान ने बिहार में लगातार बढ़ते जा रहे आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन को इसमें कमी हेतु कारगर कदम उठाने की मांग की पटना मुजफ्फरपुर हरसिद्धि पुरैनी गुलाब बाग नवगछिया बेतिया आदि अनेक स्थानों पर शिक्षा पद रूप से हो रही अपराधिक वारदातों पर सरकार का तत्काल ध्यान आकृष्ट कराने की मांग की गई उन्होंने कहा कि कानून और विधि व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने पर हीं राज्य में क्रम समृद्धि और अमन चैन कायम हो सकेगा।

वरीय उपाध्यक्ष नीरज खेड़िया एवं संयुक्त मंत्री आत्म प्रकाश सर्राफ ने कहा कि सदियों से मारवाड़ी समाज मानव सेवा व धर्म-कर्म में जुड़कर इसे आगे बढाने का काम किया। इस समाज के इतिहास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना 26 जून 1940 को भागलपुर में समाजसेवी बहादुर वंशीधर ढांढनियाँ की अध्यक्षता में हुई थी। तभी से यह सम्मेलन अनवरत अपने विकास के मार्ग पर अग्रसर है।

वरीय उपाध्यक्ष राजेश बजाज और महामंत्री योगेश तुलस्यान ने मारवाड़ी सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास, कुप्रथाओं को समाप्त करने हेतु समाज को जागरूक करना, समाज में उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार करना एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देना हमारे मुख्य उद्देश्य हैं।

सम्मेलन के म प्रादेशिक कोषाध्यक्ष विजय मस्करा पटना प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा और शिक्षा समिति के चेयरमैन आशीष आदर्श संयुक्त रूप से कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन की पूरे बिहार में स्थित डेढ़ सौ से भी अधिक शाखाओं में निरंतर घूम घूम कर अपने संगठन को मजबूत बनाने और बिहार को विकसित करने के लिए यथेष्ट प्रयास कर रहे हैं।

सभा की समाप्ति के उपरांत भारतीय नववर्ष के अवसर पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें गणेश वंदना के साथ झिझिया घूमर वंदना आदि अनेक बिहारी और राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति की गई इस दौरान दरभंगा के विशिष्ट व्यक्तियों को समाज गौरव सम्मान प्रदान किया गया जिनमें बद्री प्रसाद महनसरिया , कैलाश प्रसाद बिरोलिया, अरूप कुमार चौधरी , रुकमानंद अग्रवाल, गिरधर कुमार बैरोलिया , रामजीवन शर्मा , श्यामसुंदर जसराजपुरिया ,प्रहलाद प्रसाद परशुरामपुरिया , विश्वनाथ झुनझुनवाला, गिरधर कुमार बैरोलिया और संजय झुनझुनवाला शामिल हैं।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन दरभंगा शाखा द्वारा पौद्दार ट्रस्ट द्वारा डोनेट ज़मीन पर शुभंकरपुर स्थित सतीस्थान निकट शमशान नज़दीक मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है । पोद्दार ट्रस्ट के पवन पौद्दार, विकास पौद्दार, मुकेश पौद्दार, अरविंद पौद्दार, मनीष पौद्दार, विवेक पौद्दार व वरिष्ठ पौद्दार ट्रस्टी प्रकाश पौद्दार को सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेश तख्ता ने किया कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्यरूप से ललित खेतान , शाखा मंत्री आतम प्रकाश सराफ शम्भू डोकानिया सत्यनारायण भरतिया राकेश केदरीवाल मुकेश पौद्दारअमित केजरीवाल कोषाध्यक्ष गोपाल खेतान आदि लगे रहें ।
सभी कार्यक्रम दरभंगा शाखा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर बोहरा जी के देखरेख में आयोजित हुई ।
सभा में अजय पौद्दार पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेड़िया अजय जालान बद्री प्रसाद महनसरिया ओम प्रकाश सराफ महिला समिति अध्यक्षा जागृति केडिया अखिल भारतीय महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा डॉ लता खेतान आदि सम्मिलित हुए।