दरभंगा। कड़ी चौकसी के बीच स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद दरभंगा 16 निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डालना शुरू हुआ। निर्धारित समय संध्या 4 बजे तक मतदान का प्रतिशत 99.41 रहा। जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार व अन्य सभी संबंधित अधिकारी क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में लगे दिखे। समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में बनाये गए कंट्रोल रूम में पल पल की सूचना क्षेत्रों से आती रही। सभी कर्मी एकत्र सूचनाओं को अग्रसारित करने एवं अग्रतर कारवाई करने में जुटे दिखे।
बता दें कि इस चुनाव में कुल 5108 मतदाता 13 प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे हैं। उनमें 5052 पंचायत प्रतिनिधि, दरभंगा नगर निगम के 40 पार्षद, पदेन सदस्य के रूप में जिले के सभी 10 विधायक, सभी चारों विधान पार्षद और दो सांसद मतदाता के रूप में प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे हैं। इस चुनाव में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय यानि 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा घेरे के बीच मतदान हुआ।
कुछ प्रखंडों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर प्रखंड में 384 मतदाताओं में से 383, हायाघाट प्रखंड के 198 मतदाताओं में से 197, सदर प्रखंड के 439 मतदाताओं में से 430 तथा मनीगाछी में 360 में से 357 मतदाताओं ने मतदान किया।
वहीं मतदान केंद्रों के निकट राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा भी कैम्प करते देखा गया। सभी अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करवाने को लेकर और विपक्षी द्वारा कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर विशेष रूप से चौकस दिखे।