#MNN24X7 दरभंगा, 22 मार्च, लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान के लिए 85 आयु वर्ग से ऊपर के इच्छुक और मतदातओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
इसकी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में बूथ लेवल ऑफिसर (बी.एल.ओ.) द्वारा जिले के लगभग 30 हजार 064 ऐसे मतदाताओं, जिनकी आयु 85 वर्ष से ऊपर हो गयी है, को चिन्ह्ति किया गया है, इन सभी मतदाताओं को लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान के दिन मतदान कर्मी द्वारा उनके घर पर जाकर मतपत्र के माध्यम से मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे।
विदित हो कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सभी 06 विधान सभा क्षेत्र (79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर) में 13 मई को मतदान कराये जाऐंगे, जहाँ मतदाताओं की संख्या 17 लाख 74 हजार 656 है, जिनमें 19,029 ऐसे मतदाता है, जिनकी आयु 85 वर्ष से ऊपर हो चुकी है, इसमें 7,810 पुरूष, 11,219 महिला मतदाता शामिल है।
वहीं 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अंश भाग (78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) एवं 84-हायाघाट) में भी 13 मई को ही मतदान कराया जाएगा, जहाँ मतदाताओं की संख्या 05 लाख 18 हजार 150 है, जिनमें 4,643 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के है, इनमें 1,983 पुरूष तथा 2,660 महिला मतदाता है, जिन्हें घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी।
इसी प्रकार 06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र के अंश भाग (86-केवटी एवं 87-जाले) में 20 मई को मतदान कराये जाऐंगे, जहाँ मतदाताओं की संख्या 06 लाख 26 हजार 600 है, इनमें 85 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग की संख्या – 6,392 है, जिसमें 2,422 पुरूष तथा 3,970 महिला मतदाता है, जिन्हें सुविधा पूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम, मतदान का महात्यौहार, बिहार है तैयार