दरभंगा। एस0टी0एफ0 अंचल कार्यालय, बंगाली टोला में विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस0 टी0 एफ0) श्री विक्रम कुमार ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दरभंगा (शहरी) के सभी सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंताओं की समीक्षात्मक बैठक की। उनके द्वारा सभी अभियंताओं को बकाये पर अस्थायी रूप से काटे विद्युत संबंध वाले सभी परिसरों का औचक निरीक्षण कर विभागीय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अस्थायी विद्युत संबंध वाले परिसरों को 3 महीने बाद स्थायी रूप से विच्छेद कर राजस्व वसूली हेतु नीलाम वाद दायर करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा प्रशाखा के सभी पंजी को अद्यतन कर अगले सप्ताह प्रस्तुत करने हेतु सभी कनीय विद्युत अभियंताओं को कहा गया।
बिजली चोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए उनके द्वारा प्रति माह 30 बिजली चोरी करने वालों पर विभागीय नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने का लक्ष्य प्रत्येक कनीय विद्युत अभियंताओं को दिया गया।
बैठक में सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार, सुधांशु कुमार, कनीय अभियंता प्रियरंजन झा, कैलाश कुमार, जयनेंद्र कुमार, राज कुमार रौशन, नेहा कुमारी, श्वेता कुमारी एवं सागर कुमार उपस्थित थे।
05 Apr 2022