दरभंगा, 5 अप्रैल 2022 :- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार में कोरोना टीकाकरण को लेकर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में 5 अप्रैल तक किए गए टीकाकरण की समीक्षा की गयी। जिनमें प्रथम डोज लेने वाले लोगों की संख्या 27 लाख यानी के लक्ष्य 33 लाख का 83% द्वितीय डोज लेने वाले लोगों की संख्या 25 में से 24 लाख यानी 96% हो गया है।
15 से 17 आयु वर्ग के प्रथम डोज लेने वाले बालकों की संख्या 2 लाख 65 हजार यानी लक्ष्य का 83% एवं द्वितीय डोज लेने वाले बालकों की संख्या 1 लाख 71 हजार हो गया है।
वहीं सतर्कता डोज लेने वाले हेल्थ केयर वर्कर का लक्ष्य का 94 प्रतिशत , फ्रंटलाइन वर्कर का प्रतिशत 73, एवं 60 वर्ष से ऊपर वालों का प्रतिशत 68 हो गया है।
12 से 14 आयु वर्ग के 1 लाख 15 हजार बच्चों के द्वारा टीका लिया गया है, जो लक्ष्य 2 लाख 16 हजार का 53% है।
उप विकास आयुक्त ने बैठक में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर 12 से 14 आयु वर्ग के प्रथम डोज एवं 15 से 17 आयु वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र बनाकर तेजी से टीकाकरण करने के लिए कार्य योजना बनाकर 6 अप्रैल के अपराह्न तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी ग्रुप के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने एवं अवशेष लोगों का टीकाकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र, यूनीसेफ के डॉ ओमकार चंद्र व डॉ शशिकांत सिंह, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार सहित संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
05 Apr 2022