#MNN@24X7 दरभंगा, 30 मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में स्वीप कोषांग के कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने Very Low Vtr क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर,नुक्कड़ नाटक,फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।
स्वीप के वरीय पदाधिकारी ने कहा कि सत प्रतिशत मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। इसके तहत 40% से कम मतदान वाले केंद्रों पर निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सूचना को फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी विद्यालयों में प्रार्थना सत्र के दौरान मतदान की तिथि और मतदान के महत्व पर प्रकाश डालने का निर्देश डीपीओ शिक्षा को दिया गया इसके अलावा विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आदि भी क्रियाकलाप करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले सभी मतदान केन्द्रों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को जागरुक कर सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।
चौक चौराहे विद्यालय, प्रखंडों और बाजारों में फ्लेक्सी के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं को प्रदर्शित करने का निर्देश जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया ।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन का वातावरण बनाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक गतिविधियां करना सुनिश्चित करें। सभी बैंक शाखों ,एटीएम एवं पोस्ट ऑफिस में निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सूचना को फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन स्वीप से संबंधित कार्यकलाप के बारे में समीक्षा की जाएगी।
बैठक में उपनिदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ.रश्मि वर्मा, वरीय उप समाहर्ता वृष भानु चंद्रा एवं अन्य संबंधी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।