दरभंगा, 06 अप्रैल 2022 :- उप विकास आयुक्त दरभंगा, तनय सुल्तानिया द्वारा आज दिनांक 06अप्रैल 2022 को सिंहवाड़ा प्रखंड के बनौली एवं रमपुरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस, इंदिरा आवास एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के पश्चात प्रखंड कार्यालय सिंहवाड़ा में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में निरीक्षण किए गए स्थल की जानकारी निम्नलिखित है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-II के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु बनौली में डब्ल्यूपीयू निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बनौली में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किए जा रहे हैं 10 आवास, आवास प्लस योजना अंतर्गत निर्माण किए जा रहे 08 आवास एवं इंदिरा आवास योजना अंतर्गत निर्माण किए जा रहे 05 आवास का निरीक्षण किया गया। तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का एनओसी अविलंब उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी सिंहवाड़ा को निर्देशित किया गया।
रामपुरा पंचायत में भी डब्ल्यूपीयू निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता को 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमपुरा के प्रांगण में अवस्थित पोखर के सौंदर्यीकरण हेतु चहारदीवारी घाट एवं फेवर ब्लॉक का कार्य 02 दिनों के अंदर प्रारंभ करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया।
प्रखंड कार्यालय सिंहवाड़ा में बैठक के क्रम में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस एवं इंदिरा आवास योजना के तहत पूर्ण आवास को हर हाल में 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
06 Apr 2022