जिसमें नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सम्मानीय माधव कुमार जी के द्वारा वरिष्ठ नर्तक श्री मोहित खंडेलवाल जी को कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुरुआत गणेश पुष्पांजलि भरतनाट्यम शैली में तन्वी कर्ण, गायत्री कुमारी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी के द्वारा किया गया एवं आई गिरी नंदिनी महिषासुर मर्दिनी छिन्नमस्तिका का कई स्वरूप एवं भगवती के नव रूपों का वर्णन किया गया।
लोक नृत्य झिझिया, झरनी, डोमकछ, राम विवाह, आजूनाथ जैसे प्रस्तुति पर जनकपुर धाम जानकी मंदिर नर्तक मोहित खंडेलवाल जी के प्रस्तुति से पूरा जनकपुर धाम गूंज उठा जनता ने ताली बजा के आशीर्वाद दीया एवं कलाकारों ने जनता का मन मोह लिया इन सभी का शानदार प्रस्तुति हुआ एवं सम्मान के साथ मोहित जी के ग्रुप का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीति दल के वरिष्ठ नेता एवं कई विद्वान भी शामिल हुए।
06 Apr 2022