दरभंगा। राजनीति विज्ञान विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध:- विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण।
लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय राजनीति विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, सत्र:- 2021-23 में नवनामांकित छात्र-छात्राओं का विभाग के कौटिल्य कक्ष में प्रातः 11 बजकर 30 मिनट से “प्रेरण वर्ग” का आयोजन प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो० मुनेश्वर यादव के अध्यक्षता में किया गया। प्रेरण वर्ग में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना परिचय दिया।
विभागाध्यक्ष प्रो० जितेंद्र नारायण ने प्रेषित संदेश के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग आप सभी नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत करता है व आप सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। आप सभी छात्र-छात्रा नियमित क्लास करें। आपके न्यूनतम 75% उपस्थिति के बाद ही आपका परीक्षा फार्म भरने की इजाजत दिया जायेगा। विभाग के साथ-साथ केंद्रीय पुस्तकालय में एक से एक पुस्तक है जिसका आप अध्ययन करें व लाभ उठावें। राजनीति विज्ञान विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन आप सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो० मुनेश्वर यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शोध प्रज्ञा सुश्री आशमी के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण शोधार्थी सद्दाम हुसैन ने किया। पाठ्यक्रम के तकनीकी पक्षों की चर्चा सहायक प्रोफेसर रघुवीर रंजन के द्वारा किया गया। शोधार्थी आशुतोष कुमार पांडेय ने विषय की प्रकृति को बताया। राजनीति विज्ञान विषय की उपादेयता को प्रो० मुकुल बिहारी वर्मा ने विस्तृत से जानकारी दी। अंत में स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में कई छात्र-छात्राओं ने प्रमुखता से अपना योगदान दिया जिनमें सुजीत कुमार, जय प्रकाश, शंकर कुमार व सुजीत कुमार पासवान इत्यादि थे।