#MNN@24X7 दरभंगा, 13 अप्रैल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जीविका ग्राम समूहों के दीदियों द्वारा बिरौल प्रखण्ड के गनौरा तरवाड़ा पंचायत के Low VTR बूथ नम्बर – 66, प्राथमिक विद्यालय, गनौरा तरवाड़ा के पोषण क्षेत्रों में नारी-शक्ति सी.एल.एम के राजा जीविका ग्राम संगठन एवं कन्हैया जीविका ग्राम संगठन से जुड़े जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों द्वारा आकर्षण रंगोली का निर्माण तथा संकल्प सभा व संगोष्ठी का आयोजन करते हुए जन-जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को लोक सभा निर्वाचन, 2024 में मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त मतदान केन्द्र 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते है।
कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने सभी उपस्थित मतदाताओं को बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई को होना है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि
ठीक एक महीना बाद, आज ही के दिन मतदान होगा, इस महापर्व में आपकी एवं परिवार के सभी मतदाताओं की भागीदारी अति आवश्यक है, आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नही होने दें।
उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) डॉ. ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रबंधक ब्रजेश कुमार, उत्तम कुमार, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा के साथ-साथ आँगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे।