कई प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता को लेकर मेंहदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
#MNN@24X7 दरभंगा, 16 अप्रैल जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन के आदेश के आलोक में स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप कोषांग द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड व पंचायत स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज स्वीप दूतों द्वारा आज जिले के विभिन्न गैस एजेंसियों पर स्वीप कोषांग द्वारा जारी जिला स्वीप आईकॉन के लोगो (LOGO) को चिपकाया गया एवं घर-घर जाकर होम डिलीवरी करने वाले गैस गाड़ी/ठेला पर भी लोगो लगाया गया, ताकि आम लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा जिलेवासियों से अपील किया गया कि वे 13 मई एवं 20 मई को सर्वप्रथम अपने घर से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
*उल्लेखनीय है कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में तथा 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के (अंश भाग) कुशेश्वरस्थान (अ.जा) एवं 84-हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है, जबकि 06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र के (अंश भाग) केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है।*
जीविका दीदियों द्वारा कई पंचायतों में मतदाता जागरूकता को लेकर किया आयोजन।
जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) डॉ. ऋचा गार्गी के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा जिले के कई प्रखण्डों के साथ-साथ रुपौली, पटोरी एवं सिनुआरा पंचायत में मतदाता जागरूकता को लेकर रैली, मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।