#MNN24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग द्वारा पैट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को साक्षात्कार आयोजित किया गया। अंतर्वीक्षा के लिए 13 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि बाह्य परीक्षक के रूप मे पूर्व प्रभारी कुलपति व व्याकरण के विद्वान प्रो. विधाधर मिश्र आए थे। मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा, वरिष्ठ आचार्य प्रो. सुरेश्वर झा, सहायक आचार्य डॉ. साधना शर्मा एवं सहायक आचार्य डॉ. एल सविता आर्या सम्मिलित हुए।
मालूम हो कि 70 अंक स्नातकोत्तर कक्षा के प्रतिशत के आधार पर, 10 अंक जेआरएफ या नेट या फिर बेट या पैट के आधार पर तथा 20 अंक अंतर्वीक्षा के लिए होते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के लिए आज का साक्षात्कार बहुत ही महत्वपूर्ण था।