#MNN24X7 दरभंगा, 01 मई माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता डॉ.माधव कुमार लाभ ने मंगलवार को बाल पर्यवेक्षण गृह दरभंगा में किशोर न्याय अधिनियम और किशोर न्याय नियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मुफ्त कानून की सहायता का किशोर के अधिकार आदि विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर किशोर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री बृजनाथ ने कहा कि बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान में वर्णित कानूनों में उन्हें कई महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान किए गए हैं और उनके हितों का संरक्षण प्रदान किया गया है।

उन्होंने नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

पैनल अधिवक्ता डॉ.माधव कुमार लाभ ने किशोर न्याय नियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मुफ्त कानूनी सहायता तथा किशोर का अधिकार के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक श्रीमती डेजी कुमारी,बसंत ठाकुर,पीएलवी रमेश कुमार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।