#MNN@24X7 दरभंगा बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के निमित्त किया चिकित्सा शिविर का आयोजन* जहाँ संगठन के नियमानुसार डॉ अमरेंद्र नारायण, डॉ अनुजा, बजरंग दल के विभाग संयोजक अविनाश सिंह, प्रखंड संयोजक कृष्णा कुमार एवं अध्यक्ष उदित साहू, निर्भय कुमार टुन्ना जी ने दीप प्रज्वलित कर के आयोजन का आरम्भ किया,
यह शिविर केवटी प्रखंड के ननोरा दुर्गा मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल दरभंगा एवं विहिप बजरंग दल के सहयोग से मुफ्त चिकित्सक परामर्श, मुफ्त जांच, मुफ्त दवा का वितरण, प्रखंड संयोजक कृष्ण कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष उजीत साहू के नेतृत्व में एवं प्रखंड के अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जहाँ 250 सौ से अधिक लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया,जहाँ प्रखंड संयोजक संबोधित करते हुए कहा की विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा पुरे देश भर मे सेवा सप्ताह 24 जून से 30 जून 2024 तक चलाया जा रहा है, जिसमे वृक्षारोपण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर इत्यादि सेवा कार्य किया जा रहा है, उसी के अंतर्गत आज शिविर का आयोजन किया गया जहाँ आमलोगों को सेवा दिया जा रहा है।
निम्न सेवादार ने अपनी निःस्वार्थ सेवा दिया
कृष्णा कुमार , उदित साहू, सह जिला मंत्री मुकेश दास, अजित राउत, अंकित कुमार, संतोष कुमार, राधेश्याम,राजा पंडित, राम मिलन , निर्भय कुमार उर्फ टुन्ना जी, डॉ अमरेंद्र नारायण, डॉ अनुजा, प्रभास कुमार, विभात श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी,आनंद कुमार, सोनू कुमार इत्यादि।