28 अक्टूबर से स्मार्ट मीटर ऐप में गड़बड़ी भविष्य में और बड़ी गड़बड़ी का संकेत- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 28 अक्टूबर से स्मार्ट मीटर ऐप में गड़बड़ी की वजह से राज्य के 18 लाख उपभोक्ता न तो बैलेंस चेक कर पा रहे हैं और न ही रिचार्ज कर पा रहे हैं। वर्तमान गड़बड़ी से भविष्य में और बड़ी गड़बड़ी की आशंका है। अतः सरकार स्मार्ट मीटर की जगह पुराने मीटर ही लगवाएं।

स्मार्ट मीटर ऐप में गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधुत सुधार संघर्ष समिति के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर ऐप में गड़बड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 28 अक्टूबर से राज्य के 18 लाख विधुत उपभोक्ता न तो बैलेंस देख पा रहे हैं और न ही रिचार्ज कर पा रहे हैं। विभाग के टेक्निकल टीम भी गड़बड़ी ठीक नहीं कर पा रहे हैं। इससे साबित होता है कि बिहार सरकार एवं बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर के संचालन में असफल साबित हो रही है। अतएव सरकार को स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर ही लगवाना चाहिए ताकि भविष्य में विधुत उपभोक्ता परेशान होने से बच सके।