#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से कल पत्रकारों के एक शिष्ट मंडल ने मुलाकात कि । मामला था लहेरियासराय थाना की पुलिस के द्वारा पत्रकार भवन कुमार मिश्रा के साथ समाचार संकलन के दौरान हुए दुर्व्यवहार का। जिसकी जानकारी एस एस पी जगुनाथ रेड्डी से मिलकर पीड़ित पत्रकार भवन मिश्रा ने दिया।

बताया जाता है कि रविवार की शाम पंडासराय स्थित लहेरीटोला में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा था। उस दौरान पीड़ित पत्रकार भी वहीं मौजूद थे जो समाचार संकलन करने लगे,जबकि समाचार बनाने से मना करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि उन्होंने तुरंत ही उन्हें बताया कि वे प्रेस से हैं और समाचार अखबार के लिए बना रहे हैं। मगर इस बात को अनसुना कर मोबाइल फोन हाथ से छीन लिया साथ ही जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश भी करने लगे। इस पर पत्रकार ने कहा आपको जहां ले जाना है चलिए मैं अपनी गाड़ी से आपके साथ चलूँगा। इस घटना के उपरांत बाद में पत्रकार को मोबाइल वापस कर दिया गया।

इस घटना के बाद आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन दरभंगा (आईरा) के द्वारा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मुलाकात कर घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पत्रकार सह आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन दरभंगा के जिलाध्यक्ष,भवन मिश्रा ने बताया शाम लगभग 7 बजे लहेरियासराय के पंडासराय स्थित लहेरीटोला में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा था।घटना स्थल पर हम भी मौजूद थे। समाचार संकलन के उद्देश्य से मोबाइल निकालकर फोटो बनाने लगे। जबकि वो रोकने टोकते हुए हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगे और मोबाइल छीन लिया गया। इतना ही नहीं जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे। मगर मैने कहा आपको मुझे जहां ले जाना है चलिए मैं अपनी गाड़ी से चलने के लिए तैयार हूँ। इसके बाद हमारा मोबाइल हमें वापस कर दिया गया। लेकिन इस घटना से मेरे मान सम्मान पर ठेस पहुंची है। इस घटना के बाद आज हम आईरा के सदस्यों के साथ मिलने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा की लहेरियासराय की पुलिस द्वारा वर्तमान में परिचय देने के बावजूद पत्रकारों और आम लोगों को परेशान किया जाता है। इस पर एसएसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर जांचकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

इस संबंध में पत्रकार संतोष दत्त ने कहा हम पत्रकार न्यूज़ कवरेज न करें तो क्या करें, यह अलग बात है कि आप बाद में एक्सक्यूज करते हैं। पत्रकारों का काम ही है न्यूज़ बनाना है।पुलिस बता दे पत्रकार न्यूज़ ना बनाए तो क्या करें। उन्होंने कहा हमेशा से कहा जाता रहा है बिहार पुलिस के बारे मे पीपल्स फ्रेंडली होना है। लेकिन ऐसे क्या जब एक पत्रकार के साथ समाचार संकलन के समय दुर्व्यवहार किया जाता है। पत्रकार के द्वारा प्रेस परिचय दिया जाता है फिर भी इस तरह की घटना घट जाती है। तो सोचने वाली बात है कि आम नागरिकों के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा।

इस संबंध में पत्रकार कौशल किशोर कर्ण ने कहा कि समाचार संकलन के समय अकसर पत्रकारों के साथ दूरव्यवहार किया जाता है। रविवार को पत्रकार सह आईरा के जिलाध्यक्ष भवन मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

इस संबंध में एसएसपी ने कहा कि पत्रकार के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों के सामने लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को फोन कर मामले की जानकारी लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करतव रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के साथ पुलिस सदैव खड़ी है आप निर्भीक होकर समाचार संकलन कर सकते हैं। पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार सही नहीं है।