◆ उपकार डेंटल केयर में मरीजों को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, बालों को गिरने से बचाना हुआ सुलभ, चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां भी होगी खत्म!
———————————————–
समस्तीपुर। रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के भिरहा निवासी मणिकांत राय एवं पूनम राय की दंत चिकित्सक पुत्रवधु और डॉ सत्यम स्नेही राय की पत्नी डॉ ऋषिता झा को कॉस्मेटोलॉजी में उत्कृष्टता के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। डॉ झा को यह उपलब्धि उनके द्वारा लेजर तकनीक से कॉस्मेटोलॉजी में झरते हुए बाल को बचाने, चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां मिटाने आदि के बेहतरीन तरीके व उपाय सुझाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिली है। भोपाल के एचटी इंस्टीट्यूट ऑफ फेशियल एस्थेटिक्स द्वारा फेशियल एस्थेटिक्स, क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड ट्राइकोलॉजी (मेडिकोज) में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉ ऋषिता झा ने चिकित्सकों की टीम को अपने दक्ष अनुभव व कार्य से अपनी कुशलता साबित की। भिरहा रोड, नंद चौक स्थित उपकार डेंटल केयर के चिकित्सक दंपति डॉ सत्यम स्नेही राय एवं डॉ ऋषिता झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य चेहरे के सौंदर्यशास्त्र को बदलना है। इसमें त्वचा की शिथिलता, झुर्रियाँ, तिल, धब्बे, अनचाहे बाल, मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, पुनर्निर्माण सर्जरी शामिल है। साथ ही इसके तहत लिप डिपिग्मेंटेशन, डार्क सर्कल से लेकर भौं की स्थिति को भी सुधारा जाएगा। चिकित्सक दंपति ने कहा कि रोसड़ा के भिरहा रोड स्थित, नंद चौक के उपकार डेंटल केयर में मरीजों को जल्द हीं यह सारी सुविधाएं मिलेगी। इस उपलब्धि पर उपकार डेंटल केयर के चेयरमैन जीवकान्त राय व मणि कान्त राय, ई. सुजीत कुमार राय, अमित कुमार राय, शिवम् स्नेही राय, रणवीर राय, नंदलाल राय सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।