-महाकुंभ के लिए प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन है और सभी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस और शटल बस की पर्याप्त सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से दी गई हैं, इसके अलावा ई-रिक्शा भी है.

#MNN@24X7 प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ के दौरान सभी जनपदों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए.

श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी संगम में लगाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. क्योंकि इस बार का महाकुंभ भव्य, दिव्य, अलौकिक और डिजिटल महाकुंभ है. इसलिए रेलवे ने अपने यात्रियों के सुविधा के लिए हर वह इंतजाम किए हैं जिससे उनके श्रद्धालु यात्री तीर्थराज प्रयागराज में संगम में बिना किसी दिक्कत के आस्था के डुबकी लगा लें.

केवल महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेन भारतीय रेल चला रही है. इनमें से 3,000 स्पेशल ट्रेन है महाकुंभ के लिए. जबकि 10,000 रेगुलर ट्रेन है. पहली बार रेलवे ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए मेला कंट्रोल टावर स्टेशन बनाया है.जो लगातार सीसीटीवी के जरिए स्टेशन और श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे. QR code के जरिए रेलवे यात्री संगम जाने के लिए रूट की जानकारी ले पाएंगे, साथी उनके रहने और खाने का इंतजाम कहां-कहां है उसकी भी जानकारी ले पाएंगे. कौन सी बस उनको संगम लेकर जाएगी यह भी जानकारी QR code से ले सकते हैं.

जो भी यात्री महाकुंभ में आएंगे उनके रेलवे टिकट पर कलर कोड है, कलर कोड पर स्कैन करके जानकारी ले पाएंगे कि उन्हें कहां जाना है कहां रुकना है. प्रयागराज स्टेशन से किस रास्ते से बाहर निकलना है यह भी जानकारी होगी. क्योंकि हाली के दिन में रेलवे ट्रैकों के साथ काफी छेड़खानी देखी गई है इसके मध्य नजर रेलवे के अधिकारी ड्रोन कैमरे के जरिए भी रेलवे ट्रैक पर नजर रखेंगे।