#MNN@24X7 समस्तीपुर, 2 फरवरी,मिली जानकारी के अनुसार कुहासे भरा सुबह में 2-3 मिनट देर से पहुंचने पर आरबी कालेज दलसिंहसराय परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं देने, परीक्षार्थी पर लाठीचार्ज करने, बंगरा में वाहन चेकिंग के दौरान परीक्षार्थी छात्रा पर पुलिस द्वारा लाठी चलाने के खिलाफ रविवार को छात्र संगठन आइसा द्वारा स्टेडियम गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो मुख्य मार्गों से नारे लगाकर गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता राजू कुमार झा ने की। सभा को विशाल कुमार, वीरचंद कुमार, नीतीश राणा, राजू कुमार झा, विक्रम कुमार, शंकर सिंह, सोनू कुमार, भाकपा माले के मो० सगीर, मनोज कुमार सिंह, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा कार्यालय सह सचिव नीतीश राणा ने कहा कि आरबी कालेज दलसिंहसराय में कुहासा भरा सुबह के कारण 2-3 मिनट देर से आने पर परीक्षार्थी को प्रवेश करने से रोक दिया गया। प्रवेश करने को लेकर केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट से आरज़ू-मिन्नत कर रहे परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर भगाया गया। बंगरा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाठी चलाया। पुलिस की लाठी से परीक्षार्थी छात्रा की आंख में गंभीर चोट लगी। समस्तीपुर मुख्यालय में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता को ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाली-गलौज किया गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ सड़क जाम कर दिया। ये सभी घटनाएं बता रही हैं कि सरकार का पुलिस पर से इकबाल खत्म हो गया है। भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है। पुलिस एवं अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं। लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। अमूमन सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरबी कालेज में परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था करने, लाठीचार्ज के आरोपी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट पर कारवाई करने, छात्रा पर लाठी चलाने के दोषी बंगरा पुलिस पर कारवाई करने, खराब मौसम के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय बढ़ाने आदि की मांग की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला कार्यालय सचिव राजू कुमार झा ने कहा कि परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था एवं लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।