बढ़ते सड़क हादसा पर रोक हेतु जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष को भाकपा माले ने दिया आवेदन।

जर्जर मोतीपुर बाईपास सड़क का निर्माण हो-आसिफ होदा।

शाहपुर बघौनी से पश्चिम रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक बने बाईपास-मो० एजाज।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, कल-कारखाना विहीन ताजपुर प्रखंड का जीवन रेखा विस्तृत ताजपुर बाजार ही है। मुजफ्फरपुर के पूर्वी छोर, वैशाली के पूर्वी एवं उत्तरी छोर, समस्तीपुर के पश्चिमी छोर समेत पूसा, मोरवा, सरायरंजन, पटोरी आदि क्षेत्रों का मुख्य बाजार ताजपुर होने के कारण यहां भीड़ लगना स्वाभाविक है।

आजकल ताजपुर- बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत माला का सिक्स लेन सड़क का निर्माण में लगे सैकड़ों हाईवा, बड़े ट्रक, ट्रेक्टर आदि नेशनल हाईवे राजधानी चौक से ताजपुर-पूसा की सड़क से बूढ़ी गंडक नदी से उजला बालू लेकर गुजरती रहती है। समस्तीपुर शहर में नो इंट्री के कारण कर्पूरी ग्राम रैक पोआइंट से समस्तीपुर- ताजपुर रोड के मोतीपुर जर्जर बाईपास से गुजरती है। इन वजहों से पूरा ताजपुर बाजार में जाम का स्थिति बना रहता है।

ताजपुर वासी न समय पर कहीं आ- जा सकते और न ही बच्चे को समय पर विद्यालय पहुंचा या वापस ला सकते। ट्रक- हाईवा से उड़ता मिट्टी-बालू बालू भी राहगीरों का चलना दुश्वार कर दिया है।

इस आशय से संबंधित आवेदन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा एवं आरवाईए प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने समस्तीपुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, ताजपुर बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष बंगरा एवं ताजपुर आदि को देकर ताजपुर बाजार क्षेत्र में सिर्फ रात्री 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही व्यवसायिक वाहन चलाने, जर्जर मोतीपुर बाईपास का निर्माण करने, शाहपुर बघौनी से रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक एक और बाईपास सड़क का निर्माण करने की मांग की है।