#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर इकाई को दरभंगा जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा सांसद 2025 के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के पी आर ओ डा• निशिकांत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राएं माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर 1 मिनट की वीडियो अपलोड करेंगे। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत नोडल राउंड में चयन किया जाएगा, जिसके बाद चयनित छात्र जिला स्तर के राउंड में भाग लेंगे। इसके उपरांत, जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्रों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा, जहां से सफल छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। यह युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर होगा। जिला स्तर से प्रतियोगिता का आयोजन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इकाई को प्राप्त है।

इस महत्वपूर्ण समझौते पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो• लक्ष्मीनिवास पाण्डेय के मार्गदर्शन में अध्यक्ष छात्र कल्याण, डॉ. शिवलोचन झा द्वारा हस्ताक्षर किए गए। स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो• दिलीप कुमार झा, प्रो• दयानाथ झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा के द्वारा MOU के विट्नेस पर हस्ताक्षर किया गया ।

अध्यक्ष छात्र कल्याण डा○ शिवलोचन झा द्वारा आश्वासन दिया गया कि यह अच्छे से आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा• सुधीर कुमार झा ने कहा कि इससे विश्वविद्यालय में नवाचार विकसित होगा ।

इस अवसर पर संयोजिका कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा तथा महारानी अधिरानी रामेश्वर लता के सहायक आचार्य डॉ. रामसेवक झा ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।

यह एमओयू विश्वविद्यालय एवं युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्र-छात्राओं को नेतृत्व कौशल और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करेगा।