#MNN@24X7 दरभंगा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चयनित क्लेम केस के निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक किया गया।

क्लेम केश से जुड़े अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने कहा कि निष्पादन योग्य दावा वादों से संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारी से संपर्क कर वाद को निपटारे के लिए तैयार करें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में सप्ताह दिन बांकी है।

सभी अपने स्तर से अंतिम प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक वादों को निष्पादित किया जा सके।

पक्षकारों के साथ प्रि काउंसिल करने का हर संभव कोशिश करें।

बैठक में क्लेम केस में दावाकर्ताओं एवं बीमा कंपनियों की ओर से न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्तागण मौजूद थे।