रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू हो-मंच।
भोला टाकीज, मुक्तापुर, अटेरन चौक रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू हो- मंच।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने में विलंब चिंताजनक।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 20 जुलाई, रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक रविवार को शहर के माधुरी चौक के पास कांग्रेस नेता डोमन राय की अध्यक्षता एवं मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी के संचालक में संपन्न हुई।
बैठक में भाकपा-माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामलाल राम, दीनबंधु प्रसाद, सुनील कुमार, कांग्रेस के परमानंद मिश्र, विश्वनाथ हजारी, राजद के रामविनोद पासवान, राकेश कुमार ठाकुर, शाहीद हुसैन, शंकर प्रसाद साह, सुरेंद्र राम, रामनरेश राय, शम्भू राय, अशोक कुमार, भाजपा के राकेश राज, रेलकर्मी संतोष कुमार निराला, अरविंद कुमार, विनोद शर्मा आदि ने भाग लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में 22 सितंबर से रेल कारखाना पर शुरू होने वाले अनशन आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान पर्चा, बैनर, बैठक, नुक्कड़ सभा आदि के कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया गया साथ ही कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के उद्देश्य से रेल कारखाना, स्टोर, डीजल शेड आदि जगहों पर सभा करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि कारखाना के पास कम जगह होने का बहाना बनाकर कारखाना को स्थानांतरित करने की योजना की साज़िश की जानकारी मिल रही है जबकि रेलवे सर्वे टीम ने पुराने एवं खाली पड़े मकान को तोड़कर जगह की कमी को पूरा करने का सुझाव दे चुका है। इसके पूर्व के बजट से डब्बा निर्माण के मद में 63 करोड़ रूपए का आवंटन भी दे चुकी है, डब्बा निर्माण का आर्डर भी आ चुका है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि कारखाना का विस्तार कर पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर। 22 सितंबर से कारखाना पर मंच के सदस्यों द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास आंदोलन शुरू किया जाएगा।
चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने समस्तीपुर वासियों से उक्त आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।