#MNN24X7 दरभंगा,14 अगस्त, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राष्ट्रीय आह्वाहन पर दरभंगा महानगर कमिटी के द्वारा तिरंगा और मशाल जुलूस निकाला गया।।

जुलूस मिर्जापुर चौक से आयकर चौक तक निकला जिसमें गगनभेदी नारे लगाए।।

हाथों में लहराते तिरंगे और बुलंद नारों के बीच आरवाईए की जिला अध्यक्ष ओणम सिंह ने साफ कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी देश की मेहनतकश जनता पर पूंजीपतियों और भ्रष्ट नेताओं का हमला लगातार तेज हो रहा है। संविधान और लोकतंत्र, जिन्हें लाखों शहीदों की कुर्बानी से हासिल किया गया, आज मोदी और नीतीश सरकारों की जनविरोधी नीतियों के निशाने पर हैं। मोदी सरकार जनता के अधिकारों को कुचल रही हैं, आरक्षण से छेड़छाड़ कर रही हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी हक छीन रही हैं। कहा कि आजादी के लोगों के खून-पसीने से बनी संपदाओं—रेलवे, बीएचईएल, कोल, बिजली, बैंक, बीमा को औने-पौने दाम पर कॉरपोरेट घरानों को सौंपा जा रहा है, जबकि बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया गया है।

महानगर सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित तबकों के वोट सूची से गायब किए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र की सीधी हत्या है। मोदी सरकार कॉरपोरेट के दलाल की तरह काम कर रही है और नीतीश सरकार भाजपा के हाथों की कठपुतली बनकर जनता की पीठ में छुरा घोंप रही है।

*आरवाईए जिला उपाध्यक्ष कमरे आलम ने कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, मजदूरों को ठेका प्रथा और न्यूनतम मजदूरी लूट रही है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग केवल अपने मालिकों की तिजोरियां भरने में लगे हैं। वक्ताओं चेतावनी दी कि अगर ये लूट, दमन और लोकतंत्र की हत्या नहीं रुकी, तो जनता तिरंगे के नीचे एकजुट होकर सड़कों पर जन आंदोलन खड़ा करेगी, जो इन जनविरोधी सरकारों को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा और शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करेगा।*
*कार्यक्रम में कौशल कुमार,राम सिंह चंद्रवंशी,आलोक कुमार,पप्पू कुमार,गुड्डू कुमार,अर्जुन कुमार,विक्रम कुमार,सौरभ कुमार,विशाल यादव,भोलू कुमार,पवन कुमार,विष्णु सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।