#MNN24X7 दरभंगा खेल विभाग,शिक्षा विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में जिलाधिकारी कौशल कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ ।

इस अवसर पर के.परीक्षित( सहायक समाहर्ता दरभंगा),अनिल कुमार (अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण दरभंगा),चंदन कुमार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी दरभंगा, नवीन ठाकुर डीपीओ शिक्षा विभाग, मोहम्मद मुस्ताक अहमद संभाग प्रभारी,जितेंद्र कुमार सिंह सचिव जिला खेल संघ दरभंगा की गरिमामयी उपस्थित रही।

जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल ने जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य सभी पदाधिकारी को मशाल खेल से संबंधित प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के द्वारा किए गए आकर्षक मार्च पास्ट एवं डीएवी स्कूल के छात्रों की बैंड धुन पर चलते हुए बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति की सराहना की।

किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा के बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं स्वागत गान से खिलाड़ियों एवं दर्शकों का मनमोह लिया।

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ स्वदेश प्रेम का भाव विकसित करने में खेल की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। *उन्होंने बताया कि यह खेल ही है जो जीवन की हारी हुई हर बाजी को जीत में बदलने का गुण सिखलाता है एवं कठिन से कठिन परिस्थितियों में जूझने का सामर्थ उत्पन्न करता है*।

खेल के क्षेत्र में ऊंचा नाम करने वालों की उपलब्धि और प्रसिद्धि का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि अब खेल के क्षेत्र में अच्छा करने वालों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हैं,समाज में उनका सम्मान है,आर्थिक दृष्टि से भी वह किसी से पीछे नहीं और समाज में उन्हें इज्जत की निगाहों से देखा जाता है।

जिलाधिकारी ने किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों एवं डीएवी के बैंड वादक दल को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

साथ ही खेल के शुभारंभ से पूर्व गुब्बारे को आकाश में उड़ाकर कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने जिला स्तरीय मशाल खेल की खिलाड़ियों के लिए उपयोगिता,महत्व एवं आयोजन के उद्देश्य की व्यापक जानकारी देते हुए इस आयोजन में लगे हुए और विभिन्न प्रखंडों से आए सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिनों आज से 19तक तक आयोजित है।
आज बॉलीबॉल एवं कबड्डी की प्रतियोगिता कराई जा रही है,वॉलीबॉल नेहरू स्टेडियम के मैदान में,वही कबड्डी की प्रतियोगिता इनडोर स्टेडियम में आयोजित है।
कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने किया।
मार्च पास्ट का नेतृत्व शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार एवं देवनंदन झा ने किया।
वॉलीबॉल के तकनीकी पदाधिकारी ब्रजेश सिंह राठौड़, मिहिर झा ,मुकेश कुमार एवं विवेक कुमार तथा कबड्डी खेल का संचालन अमित कुमार चौधरी,केशव कुमार ईश्वर,जेम्स कुमार ,मोहम्मद सितारे ,शोएब खान रौनक कुमार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

19 अगस्त 2025 को नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक्स एवं साइकलिंग बालक बालिका के बीच दोनों आयु वर्ग अंडर-14 तथा अंडर- 17 में आयोजित होगा।
आज का परिणाम इस प्रकार है बॉली बॉल अंडर- 16( बालक) -जाले बनाम कुशेश्वरस्थान:25-23, 25-9 जाले अगले चक्र में, केवटी बनाम गौड़ाबौराम:25-15, 7-25, 25-12 केवटी अगले चक्र में,हयाघाट बनाम जाले: 25-23, 25-22 हायघाट अगले चक्र में।
*वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में हायाघाट विजेता एवं केवटी उपविजेता*।

कबड्डी बालिका अंडर 14-हनुमान नगर एवं बहादुरपुर के बीच फाइनल मुकाबला समाचार लिखने तक जारी है।

अंडर-16 बालिका वर्ग में हायाघाट एवं हनुमाननगर के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा है।

कबड्डी के अंडर-14 में विजेता बनी बहादुरपुर एवं हनुमाननगर उपविजेता रही (28-9)

कबड्डी के अंडर-16 में विजेता हनुमाननगर एवं उपविजेता हयाघाट (27-23)रही।