शिवाजीनगर नाबालिग लड़की के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी अन्यथा आंदोलन- बंदना सिंह।

स्पीडी ट्रायल कर सजा मिले- ऐपवा।

बढ़ते हत्या-ब्लातकार पर रोक लगे-ऐपवा।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 19 अगस्त, शिवाजीनगर नाबालिग लड़की के सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों की हो तत्काल गिरफ्तारी अन्यथा ऐपवा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

शिवाजीनगर नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म कांड की घटना का निंदा करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है इस विभत्स दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा देने समेत बढ़ते हत्या- अपराध- ब्लातकार की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।

विदित हो कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पूजा के बाद घर लौटते नाबालिग बच्ची को कुछ लड़कों ने जबरदस्त उठाकर बगल के सूनसान गाछी में ले गया जहां बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर सभी 6 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया एवं घटना का विडियो भी बनाया।खोजबीन के बाद परिजनों ने बेहोशावस्था में लड़की को बरामद किया जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संदर्भ में पीड़िता के ब्यान पर शिवाजीनगर थाना में 17 अगस्त को कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर 6 लड़कों को आरोपी बनाया गया।