जमाबंदी पंजी गड़बड़ी का पुलिंदा, सुधारने की गारंटी हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

ऑनलाइन करने में जब नाम, पता, रकबा दस्तावेज से लिया फिर खाता, खेसरा, चौहद्दी कैसे छूट गया, घूसखोरी के लिए ऐसा किया गया- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।

गड़बड़ी सुधार अर्थात परिमार्जन के नाम पर अंचल में घूसखोरी चरम पर- माले।

जो भूस्वामी दूसरे राज्यों में हैं, उनका पंजी कैसे जमा होगा-राजदेव प्रसाद सिंह।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 26 अगस्त,

बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा राजस्व महा-अभियान के तहत जमाबंदी पंजी वितरण, सुधार एवं जमा करने को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्डों में चलाया जागरूकता अभियान।

भाकपा माले कार्यकर्ता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि ने प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नगर क्षेत्र के वार्ड 25, 26, 27 में भूस्वामियों के बीच वितरण केंद्र से पंजी लेने, उसे भरने, त्रृटी सुधार करने और फिर पंचायत भवन या तय केंद्र पर जमा करने के वक्त रिसिविंग लेने से संबंधित जानकारी जानकारी दिया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब दाखिल-खारिज के दौरान जमा किया गया दस्तावेज से भूस्वामियों का नाम, पता, रकबा आदि लेकर ऑनलाइन किया गया फिर खाता, खेसरा, चौहद्दी आदि में शून्य कैसे भर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भूस्वामियों से अवैध उगाही के लिए जानबूझकर शून्य भर दिया गया या फिर खाली छोड़ दिया गया। इसकी जांच कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर पर कारवाई होना चाहिए।

किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जमाबंदी पंजी गड़बड़ी का पुलिंदा है। जानबूझकर अवैध उगाही के वास्ते दस्तावेज में दर्ज़ खाता संख्या, खेसरा संख्या, चौहद्दी, तौजी, थाना नंबर, रकबा, नाम, पिता, पति, पता आदि में गड़बड़ी किया गया है। अंचल को पहले इसे अद्यतन करना और फिर वितरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा धरफरी में चलाया गया अभियान है।इससे भूस्वामियों में अफरातफरी मच गया है। लोग अंचल कार्यालय, अदालत, रजिस्ट्री ऑफिस, चकबंदी आदि का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जो भूस्वामी दूसरे राज्यों में रहते हैं, उनका पंजी कौन लेगा, कैसे भरेगा, कौन जमा करेगा।अंचल को पहले इसे अद्यतन करना चाहिए और फिर वितरण करना चाहिए‌। उन्होंने इसे तत्काल रोक लगाने की मांग की है।