#MNN24X7 दरभंगा, आज महागठबंधन के नेताओं के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा जीवछ घाट के पास से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुजफ्फरपुर जिला की सीमा में प्रवेश कर गई।

यात्रा के दौरान मार्ग में कई जगहों पर मंच तैयार किए गए थे, लेकिन काफिला बिना रुके लगातार आगे बढ़ता रहा। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर नेताओं का स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव समेत महागठबंधन के कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे। उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।