#MNN24X7 समस्तीपुर, 28 अगस्त , बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर जिला कमिटी के अह्वान पर पंचायती राज विभाग से चयनित अनुरक्षक को नगर निगम समस्तीपुर में यथावत रखने की मांग को लेकर गुरूवार को नगर निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं संचालन जिला सचिव विष्णुदेव महतो ने किया।
सभा को भाकपा माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, इनौस नेता आसिफ होदा, मनोज कुमार दास, मुकेश कुमार महतो, दिलीप कुमार, अजय पासवान, रवि कुमार, उमेश कुमार राय, अरुण कुमार राय, चंद्रदीप कुमार, देवेन्द्र कुमार झा, अंजय सिंह, उपेन्द्र पासवान, उमेश ठाकुर, मनीष कुमार आदि ने संबोधित किया।
स्मार-पत्र पर वर्णित निम्न समस्याओं को आयुक्त एवं मेयर के समक्ष रखते हुए समाधान करने की मांग की गई।
1~पंचायती राज विभाग से चयनित अनुरक्षक को नगर निगम समस्तीपुर में स्थानांतरण कर यथावत रखा जाए।
2~वार्ड पार्षदों के द्वारा चयनित अनुरक्षक के चाभी छीनने एवं ताला तोड़वा कर पानी टंकी को चलवाने पर रोक लगाई जाय एवं चयनित अनुरक्षक को चाभी दिलवाई जाए
3~ नगर निगम समस्तीपुर में पड़नेवाले अनुरक्षक का मानदेय भुगतान कराई जाए
4~नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षको को नियमित किया जाए
5~नगर निगम क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
6~नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक को व्यक्ति गत( स्वयं ) के बैंक खाते में मानदेय भुगतान कराई जाए
7~नगर निगम समस्तीपुर से मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना मे अनुरक्षक चयन का लेटर निकला उपलब्ध कराई जाए।