#MNN24X7 दरभंगा, दरभंगा रेलवे ट्रैक पर मिला सुधा डेयरी, मधुबनी में मार्केटिंग असिस्टेंट का शव मिलने से सनसनी ,परिवार का आरोप हादसा नहीं धक्का देकर हत्या?

मिलीं जानकारी के मुताबिक बेला और कटहलबाड़ी गुमटी के बीच रेलवे ट्रैक के पास शनिवार रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट तरौनी निवासी विपिन कुमार सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

विपिन पिछले 12 वर्षों से सुधा डेयरी, मधुबनी में मार्केटिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। वे रोजाना काम से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

परिजनों का आरोप है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि धक्का देकर हत्या की आशंका है। मृतक के बहनोई चंदन कुमार सिंह ने कहा कि विपिन परिवार के अकेले कमाने वाले थे, अब पत्नी और 12 वर्षीय बेटी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।सुधा डेयरी के सहकर्मियों ने भी गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से सहायता राशि देने की अपील की।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता चल सकेगा। जांच जारी है।